अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में मनाया जा रहा प्रकाश का पर्व महत्वपूर्ण है और यह लोगों को आपस में जोड़ता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'दिवाली पर दीए जलाने के साथ हमारा राष्ट्र उन पवित्र परंपराओं से मजबूत हो रहा है जो हमारे लोगों को बांधे रखती हैं. मैं कामना करता हूं कि यह प्रकाश सभी में आशा का संचार करे और सभी की दिवाली शुभ हो.' बता दें, ट्रंप ने अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ दिवाली की शुभकामनाएं दी.
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ ओवल ऑफिस में दिवाली मनाई थी. हालांकि इस समारोह में प्रेस को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी. ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ ओवल ऑफिस में पहली दिवाली 2017 में मनाई थी. पिछले साल ट्रंप ने अमेरिका में तत्कालीन भारतीय राजदूत नवतेज सरना को दिवाली मनाने के लिए रूजवेल्ट रूम में न्योता दिया था.